मात्र 26000 रुपए में खरीदे Honda Dio BS4 स्कूटर को, बेहतरीन डील

Honda Dio BS4 स्कूटर बेहतरीन फीचर्स वाला दमदार स्कूटर है, इसकी ऑन रोड कीमत 99,292 रुपए।

लेकिन आप EMI ऑफर का इस्तेमाल करके मात्र 26000 रुपये की डाउन पेमेंट देकर इसे खरीद सकते हैं।

EMI प्लान

अगर आपका बजट कम है तो आप इस स्कूटर को EMI पर ले सकते हैं, जिसके लिए आपको ₹6000 का डाउन पेमेंट करना होगा।

इस पर 9.7% की ब्याज दर लगेगी। 36 महीने तक आपको हर महीने ₹2,355 की EMI देनी होगी।

Honda Dio BS4 का इंजन

इसमें 109.19 सीसी का Fan-Cooled 4 स्ट्रोक SI इंजन दिया गया है।

जो 8Bhp के पावर पर 9nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।